Monday 21 March 2016

In this video, health benefits of Turmeric are explained in detail. Watch this video & make your skin healthy and glowing. 

Haldi Ke Fayde In Hindi | Health Benefits Of Turmeric 

❤ शरीर के किसी भी हिस्से में चोट या सूजन आ जाने पर हल्दी का लेप बनाकर लगाए । 
❤ हल्दी और नारियल का तेल लगाने से दाद, खुजली, खाज़ और अन्य चर्म रोगों से छुटकारा मिलता हैं । 
❤ चन्दन की लकड़ी और हल्दी को पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाने से मुँहासे दूर होते हैं । 
❤ हल्दी को दूध में पीसकर शरीर पर लेप करें, शरीर की दुर्गन्ध दूर हो जाती हैं । 
❤ हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर मंजन करने से पायरिया दूर होता हैं । दांत और मसूड़े भी मजबूत होते हैं । 
❤ घाव पर हल्दी का चूर्ण छिड़कने से घाव जल्दी भर जाता हैं । 
❤ कभी आँखे लाल हो जाती हों या दर्द महसूस होता हो तो उस समय हल्दी लगाकर कपडा गीला करके आँख पर रखे । 

Watch "Haldi Ke Fayde In Hindi | Health Benefits Of Turmeric (हल्दी) (Glowing Skin & Remove Scars)" on our channel ViaNet Health

No comments:

Post a Comment