Tuesday 15 March 2016

नींबू के फायदे -
✿ नींबू की खट्टा मीठा ऐसा फल हैं जो हर घर में इस्तेमाल होता हैं |
✿ सब्ज़ी बनाने में, या सलाद बनाने में, या फिर सौंदर्य को बढ़ाने के लिए नींबू का प्रयोग होता हैं ।
✿ नींबू हमारे स्वास्थय और चेहरे की सुंदरता निखारने के लिए बड़ा ही सरल और सफल साधन हैं ।
✿ आयुर्वेद में भी इसके सेवन को बहुत महत्व दिया हैं |
✿ नींबू में विटामिन-सी की मात्रा सबसे ज्यादा होती हैं । पका हुआ पीला रंग वाला ✿ नींबू सबसे अछा होता हैं, इसमें रस की मात्रा काफी अधिक होती हैं |
✿ पेट के रोग, कफ, हैजा, नुमोनिआ और चर्म रोगों के लिए भी नींबू बहुत ही फायदेमंद हैं |
✿ नींबू मोटापा कम करने में भी लाभदायक हैं ।
✿ नींबू के बीजों का चूर्ण पानी के साथ पीने से पेट के कीड़े भी नष्ट हो जाते हैं ।
✿ हिचकियों से परेशानी में भी नींबू का सेवन काला नमक और शहद के साथ खाने से आपकी हिचकियाँ छू मंतर हो जाएगी |
✿ दांत हिलते हो, दर्द होता हो, या खून निकलता हो तो पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से पाचन शक्ति तेज़ होती हैं |

Watch "Benefits Of Lemons In Hindi - जानिए नींबू के फायदे (Reduces Excess Weight)" on our channel ViaNet Health

No comments:

Post a Comment