Thursday 31 March 2016

नारंगी रंग का दिखने वाला संतरा ठंडा, तन और मन को प्रसंता देने वाला फल हैं । तो  आइये जानते हैं इस वीडियो में संतरे खाने के फायदों के बारे में -

Health Benefits Of Oranges संतरा खाने के फ़ायदे ( Best For Skin & Refreshes Your Body) Natural Tips

❤ संतरे का सेवन जुखाम में रहत पहुंचता हैं
❤  संतरे में विटामिन-सी , लोहा और पोटैशियम काफी मात्रा में होते हैं
❤ संतरे का एक गिलास रस तन-मन को शीतलता प्रदान कर थकान और तनाव दूर करता हैं
❤ संतरे का नियमित सेवन करने से बवासीर की बीमारी में लाभ मिलता हैं
❤  संतरे के सेवन से दांत और मसूड़ों के रोग भी दूर होते हैं
❤ संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर उसका चूर्ण गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पैर लगाने से चेहरा साफ होता हैं और सुन्दर दिखता हैं

Watch "Health Benefits Of Oranges संतरा खाने के फ़ायदे ( Best For Skin & Refreshes Your Body)" on our channel ViaNet Health

No comments:

Post a Comment