Saturday 12 March 2016

लहसुन के घरेलू फायदे - 

लहसुन में रस की मात्रा काफी अधिक होती हैं इसलिए इसे रसायन के नाम से भी जाना जाता हैं
लहसुन की कलियों को रोज़ घी के साथ खाने से कई प्रकार के लाभ होते हैं
इसके सेवन से जोड़ो का दर्द, सुस्ती, गैस का कष्ट और कमजोरी आदि के रोग नष्ट हो जाते हैं
लहसुन की कुछ कलियाँ पीस कर खाने से पेट के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं
छोटे बच्चो को इसकी कलियों की माला बनाकर गले में पहनाने से छाती और गले में आराम मिलता हैं
सरसों के तेल में लहसुन की कलियाँ पका कर कान में डालने से कान दर्द में आराम मिलता हैं 

Watch "लहसुन के घरेलू फायदे - Benefits Of Garlic In Hindi (Helps In Cold & Cough)" on our channel ViaNet Health

No comments:

Post a Comment