Friday 19 February 2016

अदरक के फायदे || Health Benefits Of Ginger || Uses of Ginger In Hindi |...

"Eat Healthy & Stay Fit"



इस हेल्थ वीडियो में आपको अदरक के हमारी हेल्थ पर क्या - क्या फ़ायदे होते हैं ये जानने को मिलेंगे । वैसे तो अदरक हम ज्यादातर सर्दियों में खाते ही हैं, और कुछ लोग तो अदरक को सब्ज़ी में भी डालकर खाते हैं ।



अदरक (Ginger) के फ़ायदे -



✿ अदरक को अगर सूखा कर रखे तो वह सोंठ कहलाती हैं |

✿ गला ख़राब होना, बलगम, खांसी, कब्ज़, गठिया आदि के लिए अदरक बहुत ही गुणकारी हैं |

✿ यह भोजन तो पचाता ही हैं साथ में बलगम को दूर करता हैं और भूख भी बढ़ाता  हैं ।

✿ सर्दियों में चाय में अदरक का अधिक प्रयोग होता हैं और सब्ज़ियों में भी इसका अधिक उपयोग किया जाता हैं।

✿ यदि गला ख़राब हो तो अदरक पर नमक डालकर खाने से आवाज़ ठीक हो जाती हैं ।

✿ सूजन वाली जगह पर अदरक का पेस्ट लगाने से आराम मिलता हैं ।

✿ अदरक आपके दाँतो के हानिकारक कीटाणु भी नष्ट करता हैं ।

✿ सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में अदरक का टुकड़ा डालकर पिए । इससे आपका पेट भी साफ़ रहेगा और दिन की शुरुआत भी अच्छी रहेगी । 

No comments:

Post a Comment